नई दिल्ली (जेएनएन)। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आइजीआइ) एयरपोर्ट पर इथियोपिया एयरलाइंस के फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इथियोपिया की राजधानी एडिस अबाबा से 226 यात्रियों को लेकर आ रहे विमान के गियर में दिक्कत आ गई थी। संभावित दुर्घटना के अंदेशे मद्देनजर ने विमान की एमरजेंसी लैंडिंग दिल्ली एयरपोर्ट पर कराई गई।
Source:-Jagran View more about our services:-windows emergency management services
एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, पूरी छानबीन के बाद ही विमान को रवाना किया जाएगा। इससे पहले भी कई बार तकनीकी खामियों के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर कई विभानों की एमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी।